हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पीड़ित परिवार का भावुक करने वाला बयान

हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिसंबर की रात पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई थी, सीन रिक्रिएट करने के लिए. उस दौरान चारों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की और चारों आरोपियों की मौत हो गई.
एनकाउंटर के बाद अब गैंगरेप का शिकार हुई लड़की के परिवार का बयान भी सामने आ गया है. लड़के के पिता का कहना है,
‘मेरी बेटी की मौत को 10 दिन हो गए हैं. मैं सरकार और पुलिस का आभार व्यक्त करता हूं. मेरी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी.’
वहीं लड़की की बहन का कहना है,
‘आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. और मैं बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि ये एक उदाहरण होगा और अब कोई भी इस तरह का अपराध करने के बारे में नहीं सोचेगा. मुझे लगता है कि पुलिस ने रिकॉर्ड टाइम में ये किया है. जिन्होंने भी हमें सपोर्ट किया है मैं उन्हें थैंक्यू कहना चाहती हूं. पुलिस, मीडिया और तेलंगाना की सरकार को भी थैंक्यू कहना चाहती हूं.’
आपको बता दें कि 27 नवंबर की रात हैदराबाद में 26 साल की एक वेटनरी डॉक्टर का गैंगरेप हुआ था. उसके बाद उसकी हत्या की गई थी, फिर उसके शव को जला दिया गया था. इस घटना के बाद से ही तेलंगाना समेत पूरे देश में बवाल मचा. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
